e-Magazine

अभाविप ने की डूसू पैनल की घोषणा

छात्रशक्ति डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने शुक्रवार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव हेतु प्रत्याशियों के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है, अभाविप से ऋषभ चौधरी को अध्यक्ष, भानु प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष, मित्रविंदा करनवाल को सचिव तथा अमन कपासिया को संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशी नामित किया गया है।

डीयू के विभिन्न मुद्दों को अभाविप द्वारा प्रमुखता से उठाया जाता रहा है, अभाविप के नेतृत्व वाले डूसू द्वारा परिसर में सकारात्मक शैक्षिक परिवेश बनाने हेतु निरंतर कार्य किया गया है। अभाविप के अब तक के चुनाव प्रचार व संपर्क अभियान के दौरान अभाविप के समक्ष नए छात्रावासों का निर्माण करने, महिलाओं हेतु सेनेटरी नेपकिन वैडिंग मशीन लगवाने, खेल संबधी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने, एक पाठ्यक्रम-एक शुल्क, माइंडफुलनेस केंद्र स्थापित करने जैसे मुद्दे सामने आए हैं और हम इन मुद्दों को पूरा करने का काम करेंगे व विश्वविद्यालय समग्र विकास का केंद्र बन सके इसके हेतु भी कार्यरत रहेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने डूसू प्रत्याशियों को घोषित करने संबंधी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व वाले डूसू ने गत वर्षों में विद्यार्थियों के हित में निरंतर कार्य किया है, जिसके चलते विद्यार्थियों का अभाविप के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हुआ है। अभाविप पैनल से घोषित डूसू प्रत्याशियों ने डीयू में सकारात्मक शैक्षिक माहौल बनाने के लिए काफी काम किया है, जिसके चलते उन्हें अभाविप पैनल से डूसू का उम्मीदवार घोषित किया है। इस वर्ष अभाविप निश्चित रूप से चारों सीटों पर विजयी होगी और डीयू के विद्यार्थियों के हित में कार्य करेगी।

See also  #67thABVPConf : इच्छाओं से नही इरादों से होता है राष्ट्र निर्माण : कैलाश सत्यार्थी
×
shares