e-Magazine

एनएसयूआई द्वारा आयोजित पार्टी में ले जाई रही छात्राएं सड़क दुघर्टना में घायल

अभाविप ने NSUI द्वारा छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की निंदा की।
छात्रशक्ति डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी का कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के भगिनी निवेदिता कॉलेज की छात्राओं को प्रलोभन देकर एनएसयूआई, बृहस्पतिवार को हरियाणा के मुरथल स्थित मोजोलैंड वाटर पार्क, पार्टी करवाने के लिए लेकर जा रही थी, जहां रास्ते में एक दुर्घटना हो‌ गई जिसमें दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं, और अन्य छात्राओं को भी चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल छात्राएं सर्जरी के लिए दिल्ली के द्वारका क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई द्वारा धन-बल के प्रयोग द्वारा डीयू की छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ तथा छात्रसंघ चुनाव दूषित करने की कड़ी निंदा करती है। मोजोलैंड में छात्रों को पार्टी करवाकर चुनाव को प्रभावित करवाने की शर्मनाक कोशिशें सामने आने से एनएसयूआई का वास्तविक चरित्र पुनः उजागर हो गया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि डीयू के मिरांडा हाउस में कल एनएसयूआई के गुंडे जबरदस्ती घुसे और फिर भगिनी निवेदिता कॉलेज की छात्राओं को प्रलोभन देकर बिना कॉलेज प्रशासन व छात्राओं के परिजनों की अनुमति के बिना उन्हें दिल्ली से बाहर लेकर गए, जहां दुर्घटना में छात्राओं को गंभीर चोट आई है। एनएसयूआई को कोई हक नहीं है कि इस तरह वे छात्राओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करें।

See also  अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी दूर करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
×
shares