e-Magazine

दिल्ली हिंसा के दंगाईयों पर हो शीघ्र कार्रवाई : अभाविप

Edited By : Ajit Singh

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दिल्ली में हिंसा के दौरान जवान के मृत्यु की सूचना दुःखद मानती है तथा दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, चांद बाग आदि क्षेत्रों में सीएए के विरोध प्रदर्शन के नाम पर हुई हिंसा तथा आगजनी की कड़ी निंदा करती है।

अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि सीएए के विरोध के नाम पर जिस तरह पूरे देश को अस्थिर किया जा रहा है, वह बिल्कुल असहनीय है। अभाविप गृह मंत्रालय से मांग करती है कि शीघ्र इस प्रकार के हिंसक विरोध प्रदर्शनों से निपटने के लिए कड़ी योजना बनाए था जो भी हिंसा, गोलीबारी और आगजनी की घटना में संलिप्त लोग  रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

See also  #DUSU Election 2023 : ABVP Launched a 21-point Manifesto along with "WoManifesto" at their Press Conference
×
shares