e-Magazine

काशी : अभाविप ने कैंट स्टेशन पर तैनात जवानों एवं रेलवे कर्मचारियों का किया सम्मान, अंग वस्त्र, पुष्प और सैनिटाइजर देकर जताया आभार

छात्रशक्ति डेस्क

काशी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता न केवल कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं बल्कि कोराना रूपी महामारी में लोगों की सुरक्षा एवं सेवा में तैनात पुलिस कर्मी, अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी इत्यादि को सम्मानित कर उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं।

अभाविप, काशी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के समय सेवा कार्य में लगे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश पुलिस, जीआरपीस के जवान, रेलवे कर्मचारियों को अंगवस्त्र पहनाकर एवं पुष्प और सैनिटाइजर देकर स्वागत किया गया।

READ  Hon'ble court has upheld the spirit of law by granting bail to Former National President of ABVP : Nidhi
×
shares