जबलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद बैठक में अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. छगनभाई पटेल, महामंत्री निधि त्रिपाठी एवं मीडिया संयोजक सिद्धार्थ यादव के द्वारा राष्ट्रीय छात्रशक्ति विशेष समाचार बुलेटिन का लोकार्पण किया गया। राष्ट्रीय छात्रशक्ति द्वारा इस अधिवेशन में विशेष समाचार बुलेटिन प्रकाशित किया जा रहा है, जिसमें तीन दिवसीय अधिवेशन के कार्यक्रमों, योजनाओं, गतिविधियों व प्रतिनिधियों के अनुभव कथनों को प्रकाशित किया जा रहा है। अधिवेशन के निमित्त प्रकाशित इस विशेष बुलेटिनि को तीनों दिन प्रकाशित किया जायेगा जिससे देश भर से आये हुए प्रतिनिधियों को दिन-भर होने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी।