e-Magazine

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

छात्रशक्ति डेस्क

नई दिल्ली ।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय कला संकाय तथा विश्वविद्यालय से संबद्ध सत्यवती महाविद्यालय में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण तथा परिसर की सफाई कर छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा परिसर के अंदर रह रहे जंतुओं के लिए पीने का पानी का इंतजाम भी किया। सत्यवती में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में प्रांत कार्यसमिति सदस्य तुषार डेढा, कॉलेज के इकाई अध्यक्ष अनंत कटारिया समेत विभिन्न विभागों से छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

सत्यवती कॉलेज के इकाई अध्यक्ष अनंत कटारिया का कहा किआज हम पूरे परिसर में भिन्न भिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कर छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया तथा खुद भी पर्यावरण की देखभाल करने तथा परिसर को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) ,दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । ” प्लास्टिक मुक्त कैंपस” मुहिम के अंतर्गत डीयू नॉर्थ कैंपस के विभिन्न स्थानों पर प्लास्टिक कचरा संग्रह किया गया । इसके साथ साथ सकोरा अभियान भी चलाया गया जिसमे पंछियों के लिए पानी व खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई ।

 

READ  Efforts should be made to create a stress-free positive environment in higher education institutions: ABVP
×
shares