e-Magazine

#DUSUElection2019 : दिल्ली विश्वविद्यालय में फिर से लहराया भगवा

ABVP के अक्षित दहिया ने रिकार्ड मत से दर्ज की जीत, 19 हजार से अधिक मतो सें एनएसयूआई के चेतना को हराया

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। अभाविप ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव समेत तीन पदों पर जीत हासिल की है, जबकि सचिव पद पर अखिल भारतीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का प्रत्याशी जीता है।

इस बार कुल 39.9 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । डूसू में अध्यक्ष पद पर अक्षित दहिया, उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप तंवर और संयुक्त सचिव पद पर शिवांगी खरवाल ने बाजी मारी है।  वहीं, सचिव पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी आशीष लांबा ने बाजी मारी है।

डूसू चुनाव में एबीवीपी का परचम
डूसू चुनाव में जीत के बाद विजयी मुद्रा में नवनिर्वाचित छात्रनेता

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा घोषित चुनाव नतीजों के मुताबिक अध्यक्ष पद पर अभाविप के अक्षित दहिया को कुल 29,685 मत प्राप्त हुए हैं और उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी एनएसयूआई के चेतना त्यागी को 19,039 मत के बड़े अंतर से हराया है । चेतना त्यागी को मात्र 10,646 मत प्राप्त हुए । वहीं अभाविप के प्रदीप तंवर ने उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अंकित भारती को 8,574 मतों के अंतर से हराया । प्रदीप को कुल 19,858 मत मिले जबकि अंकित भारती को 11,284 मत प्राप्त हुए । संयुक्त सचिव पद पर अभाविप की शिवांगी खरवाल ने एनएसयूआई के अभिषेक को हराया । शिवांगी को 17,234 और अभिषेक को 14,320 मत मिले । दिल्ली विश्वविद्यालय में आइसा को इस बार भी करारी हार का सामना करना पड़ा । उसके प्रत्याशी रेस में क कहीं दिखाई ही नहीं दिये ।

नीचे देखें किसको कितने मिले वोट-

अध्यक्ष पद के नतीजे

READ  ABVP's Bhagyanagar rally witnessed thousands of students gathering unitedly called for the development of Telangana
उम्मीदवार पार्टी वोट
अक्षित दहिया (विजेता) एबीवीपी 29685
चेतना त्यागी एनएसयूआई 10646
दीमिनी आईसा 5886
नोटा 5495


उपाध्यक्ष पद के नतीजे

उम्मीदवार पार्टी वोट
प्रदीप (विजेता) एबीवीपी 19858
अंकित एनएसयूआई 11284
आफताब आईसा 8217
नोटा 7879

सचिव पद के नतीजे

उम्मीदवार पार्टी वोट
आशीष लांबा (विजेता) एनएसयूआई 20934
योगित राठी एबीवीपी 18881
विकास आईसा 6804
नोटा 6507

संयुक्त सचिव पद के नतीजे

उम्मीदवार पार्टी वोट
शिवांगी एबीवीपी 17234
अभिषेक एनएसयूआई 14320
चेतना आईसा 10876
नोटा 7695

कुछ वर्षों का मतदान प्रतिशत

वर्ष 2011            35.00

वर्ष 2012            40.40

वर्ष 2013            43.38

वर्ष 2014            44.43

वर्ष 2015            43.30

वर्ष 2016            37.00

वर्ष 2017            42.80

वर्ष 2018            44.46

वर्ष 2019            39.9 लगभग

×
shares