e-Magazine

जेएनयू में लेफ्ट यूनिटी द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बाधित करना निंदनीय : अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( JNU) में लेफ्ट यूनिटी द्वारा विश्वविद्यालय के वेब सर्वर को ठप करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बाधित करने की घटना को गलत और निंदनीय बताया है । परिषद के मुताबिक वामपंथी JNUSU ने जिस तरह से शुक्रवार विश्वविद्यालय में छात्र विरोधी घटना को अंजाम दिया है , वह किसी भी पैमाने पर सही नहीं ठहराई जा सकती।
अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि , ” यदि कोई छात्र रजिस्ट्रेशन करना चाहता है तो उसे कोई कैसे रोक सकता है ? लेफ्ट यूनिटी छात्र आंदोलन के नाम पर झूठा एजेंडा चला रही है, इस तरह की गतिविधियों तथा गुंडागर्दी की विश्वविद्यालय में कोई जगह नहीं है। “
अभाविप जेएनयू इकाई के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कहा कि, ” जेएनयू का आम छात्र पढ़ाई करना चाहता है और लेफ्ट यूनिटी के लोग जबरदस्ती करके इन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस तरह का तानाशाही तथा छात्र विरोधी रवैया बदलने की जरूरत है छात्र आंदोलन की दिशा जेएनयूएसयू पूरी तरह से भटका चुका है । “
READ  ABVP launches Anti-Ragging Signature Campaign at Delhi University
×
shares