e-Magazine

हैदराबाद : आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) आरक्षण कोटा को लागू करवाने की मांग को लेकर अभाविप ने किया प्रदर्शन

छात्रशक्ति डेस्क

हैदराबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आर्थिक कमजोर वर्ग(EWS) कोटे को सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं नौकरियों में बहाल करने की मांग को लेकर तेलंगाना सरकार मंत्री क्वार्टर को घेर लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर – बितर कर दिया। अभाविप के केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रवीण रेड्डी ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार गरीब लोगों के लिए बिना किसी भेदभाव के शिक्षा और भेदभाव के दस फीसदी आरक्षण प्रदान करने के लिए कानून लाती है और उसे बहाल करती है तो इसे तेलंगाना में क्यों नहीं लागू किया गया है। राज्य सरकार छात्रों के साथ भेदभाव क्यों कर रही है। हमारी मांग है कि बिना किसी देरी के इसे जल्द से जल्द लागू किया जाय। उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार के लापरवाह रवैये के कारण लगभग 60,000 योग्य गरीब छात्र ईडब्लयूएस कोटे का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, यह घोर अन्याय है। अभाविप की यह मांग है टीआरएस सरकार जल्द से जल्द ईडब्ल्यूएस कोटे को बहाल करें। अगर राज्य सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम छात्रों की हितों की रक्षा के लिए सड़क पर उतरेंगे और इससे बड़ा आंदोलन करेंगे।

तेलंगाना की केसीआर सरकार बिना ईडब्ल्यू कोटे को बहाल किये राज्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर रहा है जो कि घोर अन्याय है। केन्द्रीय विश्वविद्यालयों, स्कूलों, जेईई एडवांस 2020 के नतीजों और सिविल्स (78) के परीक्षा परिणामों ने भी साबित कर दिया कि केंद्र सरकार द्वारा दिये गए 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण ने गरीब छात्रों को आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को लाभान्वित किया है।

READ  The proposal to hold a Joint Entrance Exam for Central Universities is a welcome move: ABVP

अभाविप आंकड़े जारी करते हुए बताया कि तेलगांना राज्य के  विभिन्न पाठ्यक्रमों में (Ed.CET: 13868, LAWCET: 2830 (3 वर्ष), 789 (5 वर्ष), EAMCET: 65444, B. फार्मेसी: 3280, Pharm D: 535, TSECET: 10418 (Engineering + Engineering) फार्मेसी)) ICET: 22434 (MBA), 1955 (MCA), PECET: 177 (BPEd + DPEd), डिग्री (DOST): 407390, पॉलिटेक्निक: 31012, ITI: 28344, B.Sc. एग्रीकल्चर : 499, टीएस आवासीय कॉलेज: 3000, बसरा IIIT: 1000, CPGET: 32000: टीएस में कुल  = 626569 × 10% = 62656) 626569 लाख सीटें उपलब्ध हैं और 10% ईडब्ल्यूएस आरक्षण से हर साल 62656 छात्रों को लाभ होगा। इसलिए तेलगाना सरकार से हमारी मांग है कि 62 हजार से अधिक छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए अविलंब ईडब्ल्यूएस कोटे को बहाल करें। प्रदर्शन में अभाविप के प्रांत सह मंत्री सुमन शंकर, थोटा श्रीनिवास, भगीरथ, श्रीनिवास, भानु, साईकुमार, विजय और श्रीकांत सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

×
shares