e-Magazine

अभाविप के वर्ष 2022 के छात्र डायरी का लोकार्पण

छात्रशक्ति डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वर्ष 2022 के छात्र डायरी का लोकार्पण जबलपुर में किया गया। इस डायरी के आवरण पृष्ठ पर स्वाधीनता के अमृत महोत्सव को उकेरा गया है। वर्ष 2022 डायरी का लोकापर्ण शनिवार को अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सी.एन.पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान एवं केन्द्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पांडेय ने किया। डायरी में विद्यार्थी परिषद के वार्षिक कैंलेडर, महोपुरुषों की जयंती, प्रमुख व्रत त्यौहार, विद्यार्थी परिषद के संक्षिप्त परिषद के साथ – साथ गत वर्ष की सदस्यता, संपर्क इकाई इत्यादि शामिल है।

अभाविप नये डायरी का आवरण पृष्ठ

वर्ष 2021 की डायरी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को केन्द्र में रखकर छापा गया था वहीं इस बार की डायरी स्वाधीनता के अमृत महोत्सव को समर्पित है। बता दें कि विद्यार्थी परिषद की डायरी का आवरण पृष्ठ हर वर्ष कुछ न कुछ थीम पर आधारित होता है। कार्यकर्ता इस डायरी का इंतजार वर्ष भर से करते हैं।

READ  #65ABVPConf : प्रदर्शनी उदघाटन के साथ अभाविप का 65 वां अधिवेशन शुरू
×
shares