e-Magazine

अभाविप काशी प्रांत की दो दिवसीय प्रांत कार्यकारिणी बैठक संपन्न

छात्रशक्ति डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत की दो दिवसीय प्रांत कार्यकारणी संपन्न हो चुकी है। बैठक के उपरांत प्रांत मंत्री अतेन्द्र सिंह ने कहा कि आज समाज के हर वर्ग तक विद्यार्थी परिषद के कार्यों का विस्तार हुआ है। अभाविप  शैक्षिक परिसरों से आगे निकलकर समाज के हर वर्ग तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि परिषद के बनते इस विराट स्वरूप से हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ेगी और हमें एकजुटता के साथ उन जिम्मेदारियों का वहन करना होगा। इसी से कार्यकर्ता निर्माण की प्रक्रिया भी संभव हो पाएगी और परिषद राष्ट्र निर्माण के ध्येय को साकार हो पाएगा।

प्रांत कार्यसमिति/कार्यकारिणी बैठक का आयोजन मीरजापुर के चुनार स्थित सुरभि शोध संस्थान में आयोजित किया गया था। बैठक के पहले दिन काशी प्रेंत के 18 जिलों से कार्यसमिति सदस्यों और प्रांत पदाधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया और दूसरे दिन प्रांत कार्यकारिणी सदस्यों और प्रांत पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में सांगठनिक कार्यों, सामाजिक व शैक्षणिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही अभाविप की आगामी कार्ययोजना एवं कार्ययोजना पर चर्चा कर उनकी घोषणा की गई। बैठक में अभाविप राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, केन्द्रीय विश्वविद्यालय कार्य संयोजक राहुल राणा, एग्रीविजन के राष्ट्रीय सह संयोजक अमित सिंह, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, प्रांत अध्यक्षा सुचिता त्रिपाठी, प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष मिश्र समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

READ  China Virus - Indian experience, Midway through
×
shares