e-Magazine

जबलपुर : अभाविप द्वारा आयोजित सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का समापन

छात्रशक्ति डेस्क

अखिल भारती विद्यार्थी परिषद जबलपुर महानगर द्वारा सात दिवसीय कार्यशाला “गुरुकुल दी विनिंग मंत्र – वन वीक वर्कशॉप ऑन पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, करियर काउंसलिंग एंड मेंटल हेल्थ अवेयरनेस” का आयोजन दिनांक 7 से 13 जून तक नेपियर टाउन स्थित कोजेंट महाविद्यालय में किया गया। अभाविप के मुताबिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण संवाद शैली में निखार मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी विषयों के प्रति जागरूक करना था । इस सात दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को आत्मविश्वास,नियंत्रण, संवाद शैली आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।

इस सात दिवसीय कार्यशाला का संचालन प्रो. आत्मानंद दुबे द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य रूप से अभाविप महाकौशल प्रांत संगठन मंत्री विपिन गुप्ता,मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नेहा शर्मा ( मनोचिकित्सक), प्रांत सह मंत्री सिद्धार्थ गोंटिया,महानगर मंत्री माखन शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता व प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

READ  गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता तथा परीक्षा सम्बन्धी समस्याओं के निवारण हेतु अभाविप ने सौंपा कुलपति को ज्ञापन
×
shares