e-Magazine

वाराणसी : बुरे फंसे अजय राय, अभाविप ने आधारहीन आरोप लगाने पर दर्ज कराया मुकदमा

अजीत कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष अजय राय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर टिप्पणी कर बुरी तरीके से फंस चुके हैं। अभाविप ने आधारहीन आरोप लगाने के कारण अजय राय के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। विद्यार्थी परिषद ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना मामले में ओछी राजनीति करते हुए अभाविप पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाये थे, उस मामले में वाराणसी के लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के दिए गए बयान पर अभाविप ने थाने में शिकायत दी थी। कांग्रेस नेता अजय राय ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय-आईआईटी छात्रा से छेड़छाड़ मामले में अभाविप पर टिप्पणी की थी एवं आधारहीन आरोप लगाए थे, जिस कारण अभाविप के कार्यकर्ताओं ने अजय राय के खिलाफ प्रदर्शन किए एवं राय का पुतला भी फूंका। अभाविप की शिकायत कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के लंका थाने में पुलिस को शिकायत देते हुए लिखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो की देश भर के शिक्षण संस्थानों में कार्य करती है। 2 नवंबर 2023 को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में छेड़खानी की घटना हुई जिसकी अभी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इसी बीच 3 नवंबर 2023 को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक अजय राय द्वारा ऐसे बयान दिए गए जिससे अभाविप कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अभय सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय निम्न स्तरीय राजनीति कर रहे हैं, उनका अनर्गल बयानबाजी तथा महिला विरोधी इतिहास रहा है और वह नहीं चाहते है कि कैंपस में छात्राएं सुरक्षित तथा निर्भीक रहे।

READ  MARTYRS’ DAY(Shaheed Diwas) that crowns the sacrifice of Martyrs

 

×
shares