e-Magazine

लोकतंत्र के पर्व में शत–प्रतिशत मतदान करें युवा : याज्ञवल्क्य शुक्ल

छात्रशक्ति डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दक्षिण बिहार प्रांत द्वारा पटना में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को ‘रन फॉर डेमोक्रेसी’  मैराथन आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभाविप राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। बता दें कि अभाविप लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक पर्व में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करनें के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चला रही है। अपने अभियान के माध्यम से युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

अभाविप राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने ‘रन फॉर डेमोक्रेसी’ कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने साथ युवाओं की सबसे बड़ी आबादी वाला भी देश है। युवाओं को इस लोकतांत्रिक पर्व के महत्व को समझकर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। चुनाव लोकतंत्र का अहम हिस्सा है। लोकसभा चुनाव में युवा तरुणाई शत– प्रतिशत मतदान शुनिश्चित करें। लोकतंत्र के इस पर्व में समाज़ के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी शुनिश्चित होनी चाहिए।चुनाव के द्वारा ही लोकतंत्र का निर्माण होता है।

READ  ABVP-Meghalaya team met Governor with strong Demands for Boost to students
×
shares