e-Magazine

दिल्ली हिंसा : अभाविप ने फूंका ताहिर हुसैन का पुतला

Edited By : Ajit Kumar Singh
दिल्ली ।  शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने दिल्ली विश्वविद्यालय की आर्टस् फैकल्टी के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राओं ने हिंसा की कड़ी भर्त्सना करते हुए हिंसा के दोषियों जिसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन प्रमुख है पर शीघ्र से शीघ्र कठोरतम कार्रवाई की मांग की ।
गौरतलब है कि आप पार्षद ताहिर हुसैन पर गुरुवार को पुलिस ने आईबी के अंकित शर्मा की हत्या, हिंसा और आगजनी का मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्टस एवं कई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ताहिर हुसैन व‌ उसके समर्थकों को अंकित शर्मा की नृशंस हत्या में शामिल बताया जा रहा है । हांलाकि ताहिर हुसैन ने खुद पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है लेकिन ताहिर के घर पर मिले तबाही के सामान, पत्थर, ईंट और पेट्रोल के मिलने के बाद हुसैन की पोल खुलती जा रही है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर ने कहा कि , “राजधानी में घटित हिंसक घटनाओं ने छात्र समुदाय को बुरी तरह से प्रभावित किया है। हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में दिल्ली विश्वविद्यालय के कई महाविद्यालय एवं अन्य स्कूल भी आते हैं , जहां पठन पाठन की प्रकिया बुरी तरह से बाधित हुई है । हम यह उम्मीद करते हैं कि प्रशासन एवं पुलिस जल्द से जल्द हर वह आवश्यक कार्रवाई करेगी जिससे जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो सके। “
अभाविप दिल्ली के प्रदेश सह मंत्री अनुराग गौतम ने कहा कि ” ताहिर हुसैन का घर उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों पर की गयी हिंसा का प्रमुख केंद्र था। इस हिंसा में आम आदमी पार्टी की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए, अरविन्द केजरीवाल के मूक समर्थन ने निराश किया है “
READ  अभाविप के आंदोलन की हुई जीत, मजबूरन केजरीवाल को देनी पड़ी कन्हैया समेत टुकड़े – टुकड़े गैंग पर देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति
×
shares