e-Magazine

जयपुर में फंसे डेढ़ सौ अधिक तेलगांना – आंध्रप्रदेश छात्रों के पास नहीं था राशन, अभाविप ने पहुंचाई मदद, छात्रों ने कहा थैक्यू एबीवीपी

Edited By : Ajit Kumar Singh

जयपुर। लॉकडाउन के कारण छात्र और मजदूर देश के अनेक राज्यों में फंसे हुए हैं। कई छात्रों के पास के पास ऐसी परिस्थिति खड़ी हो चुकी है कि उनके पास न खाने को भोजन और जरूरतो को पूरा करने के लिए पैसा। कुछ ऐसी ही स्थिति जयपुर में देखने को मिली, जहां पर तेलगांना और आध्रप्रदेश के लगभग 150 से अधिक छात्र फंसे हुए हैं। उनके पास न खाने के लिए भोजन हैं और जरूरी सामान।

तेलगांना और आंध्रप्रदेश के छात्रों की समस्या को सुनते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय हो गये। चंद घंटो के अंदर ही उन्हें राशन, जरूरी सामान, सैनिटाइजर, मास्क इत्यादि पहुंचाया साथ ही भरोसा दिलाया कि आगे भी कोई जरूरत हो तो बतायें। परिषद के इस पहल के बाद बाहर फंसे छात्रों में उम्मीद की किरण बंधी हुई है। तेलगांना और आंध्रप्रदेश के छात्र वीडियो जारी कर अभाविप के छात्रों को धन्यवाद कह रहे हैं। बता दें कि अभाविप देश भर के अनेक हिस्सों में फंसे ऐसे छात्रों को लगातार मदद पहुंचा रही है।

READ  DUSU officials interacted with the students under the 'Dusu in Campus' campaign
×
shares