e-Magazine

पुणे : दिन – रात जगकर जरूरत मंदो को भोजन – पानी, मास्क समेत जरूरी सामग्री पहुंचा रहे हैं अभाविप कार्यकर्ता

छात्रशक्ति डेस्क

पुणे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। लॉकडाउन के प्रथम दिन से ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपनी क्षमता अनुरूप लोगों को सहायता करने में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक पांच सौ प्रवासी श्रमिकों को अभाविप के द्वारा भोजन, पानी और मास्क इत्यादि दिया गया है। बता दें कि विद्यार्थी परिषद के  कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर के अनेक भागों में ऐसे प्रवासी छात्र एवं श्रमिकों को सहायता पहुंचाई जा रही है, जिसकी सराहना कई राज्य के मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं।

खाद्य सामग्री के साथ अभाविप कार्यकर्ता

 

READ  Does Pakistan realize its compulsions?
×
shares