e-Magazine

वीरभूम : अभाविप ने भरा दो सौ अधिक गरीब एवं सुविधाहीनों का पेट, लोग कर रहे हैं तारीफ

छात्रशक्ति डेस्क

वीरभूम (पं. बंगाल)। दक्षिण बंगाल के वीरभूम इलाकों के गरीब और सुविधाविहीनों के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। शनिवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं ने दो सौ से अधिक गरीब एवं मजबूर लोगों को भोजन करवाया। अभाविप के इस पहल का सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।

कोरोना के कहर और अम्फन तूफान के कारण भारी मात्रा में पश्चिम बंगाल के लोग प्रभावित हैं। कई लोग ऐसे हैं जिनका कोई घर – बार नहीं है, मजबूर हैं, बेबस हैं…ऐसे बेबसों और मजबूरों की आंसू को पोछने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आगे आकर मदद पहुंचाने का काम कर रही है। बता दें कि कोरोना के कारण लॉकडाउन होने के प्रथम दिन से ही परिषद के कार्यकर्ता देश भर में राशन, द्वाई, मास्क, सेनिटाइजर समेत अनेक राहत कार्य कर रहे हैं।

READ  Book Review : TOWARDS “MAN” MAKING   (PURNANK KI AUR)
×
shares