e-Magazine

स्पीड पोस्ट के बजाय संकलन केंद्र बनाकर उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करवायें सरकार : अभाविप

प्रियंका गिलहरे

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश मंत्री शुभम जयसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर स्पीड पोस्ट के बजाय संकलन केन्द्र बनाकर उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करवाने का सुझाव दिया है। अभाविप ने कहा है इससे परीक्षार्थियों पर आर्थिक बोझ भी नहीं बढ़ेगा और न ही भीड़ । उन्होंने पत्र में लिखा है कि  प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाओं तथा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के वैकल्पिक असाइनमेंट आदि की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसके तहत विद्यार्थियों को पूछे गए प्रश्नों के उत्तर घर ही अपनी सुविधानुसार ए4 साइज के कागज पर लिख कर उत्तर पुस्तिकाओं को स्पीड पोस्ट के माध्यम से महाविद्यालयों को प्रेषित करना है। इस व्यवस्था में एक प्रमुख कमी यह है कि ग्रामीण परिवेश के कई डाकघरों में स्पीड पोस्ट की सुविधा नहीं है, जिससे विद्यार्थियों को ऐसे डाकघर तक जाना पड़ेगा जो स्पीड पोस्ट हब है। इससे इन डाकघरों में वैसे भी भीड़ एकत्रित होगी, जैसे परीक्षा केन्द्रों में उत्तर पुस्तिकाएं एकत्रित करना यह सही व्यवस्था सिद्ध नहीं होगी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार एवं विश्वविद्यालयों को यह सुझाव देना चाहती है कि स्पीड पोस्ट के स्थान पर उत्तर पुस्तिकाओं के संकलनार्थ प्रत्येक महाविद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को संकलन केन्द्र बनाया जा सकता है। विद्यार्थी अपने निकट के किसी भी संकलन केन्द्र में उत्तर पुस्तिका जमा कर सकेगा। इस व्यवस्था से न तो विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और न ही एक स्थान पर भीड़ बढ़ने की स्थितियां निर्मित होगी।

See also  दिल्ली दंगों में लिप्त आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हो कड़ी कार्रवाई: अभाविप
×
shares