e-Magazine

देहरादून : अभाविप ने की छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग

छात्रशक्ति डेस्क

देहरादून । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तराचंल प्रदेश के द्वारा सरकार से छात्रसंघ चुनाव की तुरंत बहाल करने की मांग की गई है। 13-14 नवंबर को रामनगर में संपन्न हुए दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक में अभाविप ने छात्रसंघ चुनाव की शीघ्र करवाने, प्रदेश के सभी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में 20 फीसदी सीट बढ़ाने, स्नातक एवं परास्नातक के सभी विषयों की कक्षायें एवं मूलभूत सुविधाएं समेत शिक्षक नियुक्ति के समाधान की मांग की है।

मांग पत्र

अभाविप, उत्तरांचल प्रांत के प्रदेश मंत्री काजल थापा ने बताया कि विगत 13-14 नवंबर को रामनगर में प्रदेश कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई है। बैठक में सदस्यता, इकाई गठन, अभ्यास वर्ग, छात्रा सम्मेलन, स्वाधीनता के 75 वर्ष के आगामी कार्यक्रम एवं शिक्षा के महत्वपूर्ण विषयों को लेकर योजना बनाई गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर परिषद ने सरकार को मांग पत्र सौपा है। इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में हुए लाठीचार्ज की निंदा की और कहा कि प्रवेश लेने आये समान्य छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की अभाविप कड़ी भ्रर्त्सना करती है।

READ  अभाविप की बड़ी जीत, बीएचयू के बीवीएससीएएच पाठ्यक्रम को मान्यता देने की अनुशंसा
×
shares