e-Magazine

अभाविप दिल्ली की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न, लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

छात्रशक्ति डेस्क

दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दिल्ली प्रदेश की प्रांत कार्यसमिति बैठक शनिवार को संपन्न हो गई, बैठक का आयोजन दिल्ली के नार्थ कैंपस में किया गया था। कार्यसमिति की बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना पर चर्चा किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा चलाये जा रहे ऋतुमति अभियान, परिषद की पाठशाला समेत स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें स्कूली छात्रों के लिए समान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पूर्वोत्तर छात्रों के लिए इंटर्नशीप, लॉ छात्रों के लिए भीम राव आंबेडकर इंटर्नशिप, व आने वाले गणतंत्र दिवस पर होने वाले तिरंगा यात्रा शामिल है।

गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा को देश के सामने लायेगें परिषद कार्यकर्ता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में नियमित कार्यक्रमों, बैठकों के साथ एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई, वह है गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को देश के सामने लाने का निर्णय। अभाविप के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सह दिल्ली प्रांत मत्री सिद्धार्थ यादव ने बताया कि स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर  विद्यार्थी परिषद के द्वारा जनवरी में एक सर्वेक्षण किया जायेगा जिसके तहत दिल्ली के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों से मिलकर उनकी कहानी को देश के सामने लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सौ से अधिक शोध छात्र लगाये जायेंगे जो गुमनामी के अंधेरे में जी रहे महानायकों की कीर्ति को समाज के सामने लाने का काम करेंगे।  आगामी रणनीति एवं कार्यसमिति बैठक में लिये गये निर्णय के बारे में पूछे जाने पर श्री यादव ने बताया कि कि दिल्ली की वर्तमान शैक्षिक स्तिथि पर सभी विश्वविद्यालय से आए छात्रों से खुल कर चर्चा हुई। कैम्पस खुलवाना, परीक्षाएं, शुल्क आदि पर आगे की रणनीति तय हुई। आने वाले समय में और ऊर्जा के साथ छात्र हितों को ले कर एबीवीपी के सभी कार्यकर्ता कार्य

See also  त्याग, समर्पण और देशप्रेम की परम प्रतीक: रानी लक्ष्मीबाई
×
shares