e-Magazine

अभाविप ने पटना विश्वविद्यालय के स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए लगाया सहायता शिविर

पटना विश्वविद्यालय में नामांकन को लेकर पटना विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय में नामांकन ले रहे छात्र- छात्राओं की मदद के लिए सहायता शिविर लगाया।
छात्रशक्ति डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पटना विश्वविद्यालय के पटना महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना साइंस कॉलेज, बिहार नेशनल कॉलेज, मगध महिला महाविद्यालय के साथ – साथ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जेडी वीमेंस कॉलेज, अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में अभाविप के महाविद्यालय इकाई द्वारा सहायता शिविर लगाकर छात्र – छात्राओं को आ रही परेशानी को दूर किया गया। परिषद के कार्यकर्ता इस दौरान विद्यार्थी की सहायता के लिए काफी सक्रिय दिखे।

पटना विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय संयोजक शशि कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने मूल उद्देश्य ठीक करेंगे तीन काम प्रवेश, परीक्षा और परिणाम के सुचारू रूप से अनुपालन के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सहमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिनव कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौशन कुमार , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियरंजन सिंह, विभाग संयोजक विक्की साह , जिला संयोजक अभिनव पांडेय, विपुल कुमार, वैभव, रविकरण ,रमन चौबे, शशि कुमार, यश राज, निशांत, सोनू,हर्ष, अर्पित श्रीवास्तव, आयुष, प्रगति, शालिनि, मोनालिशा , शिवम नयन, कृष, श्याम, प्रशांत, ऋषव, प्रिया, आशीष, मनमोहन कुमार युवराज, निखिल, अंजलि, निवेदिता , प्रभाकर, अभिषेक, पीयूष इत्यादि  कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

READ  ABVP Delhi establishes college-wise helpline facilities for DU admissions
×
shares