e-Magazine

परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी व अन्य शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अभाविप ने दिल्ली वि.वि. के दक्षिणी परिसर के निदेशक को सौंपा ज्ञापन

छात्रशक्ति डेस्क

नई दिल्ली :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिणी विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को छात्रों के शैक्षणिक समस्याओं के सम्बंध में साउथ कैम्पस के डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपकर छात्र संबंधित संबंधित समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आग्रह भी किया।

आभाविप दक्षिणी विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में छात्रों के सेमेस्टर परिणाम में आ रहे गड़बड़ियों को दूर करने, एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में दाखिले के बाद पहले कॉलेज द्वारा शुल्क वापस ना करने, कॉलेज में खेल – कूद संबंधित समस्याओं के निदान जैसी मांगों को सम्मिलित किया।

ज्ञापन सौंपते वक्त उपस्थित अभाविप दिल्ली के प्रांत सह मंत्री नवीन यादव ने कहा कि,” आज हमने परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी तथा अन्य शैक्षणिक समस्याओं को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय दक्षिणी परिसर (साउथ कैम्पस) के निदेशक को ज्ञापन सौंपा तथा उनसे मिलकर अपनी मांगों को उनके सामने रखा। निदेशक ने हमारी मांगो को यथाशीघ्र दूर करने का आश्वासन भी दिया है।

See also  More feasible options for conducting the examinations must be explored : ABVP
×
shares