e-Magazine

अभाविप केन्द्रीय कार्यसमिति बैठक का आयोजन

अजीत कुमार सिंह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दो दिन पूर्व विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. छगन भाई पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर केन्द्रीय कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया।  कार्यसमिति बैठक में आने वाले प्रस्ताव पर चर्चा की गई।  अभाविप अधिवेशन में कुल पांच प्रस्ताव पारित किए जायेंगे, जो शिक्षा संबंधी प्रस्ताव; पीएफआई पर भारत सरकार द्वारा बैन लगाए जाने पर अभाविप के समर्थन को लेकर बिंदु, जी–20 की भारत देश द्वारा अध्यक्षता के क्रम में इस मंच के माध्यम से विश्व‌ को भारतीय मूल्यों से अवगत कराने आदि से संबंधित विषयों पर केन्द्रित हैं।

अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन 25 नवंबर को योगगुरु स्वामी रामदेव करेंगे। अधिवेशन का प्रथम दिन शुक्रवार (24 नवम्बर) को उद्घाटन सत्र रहेगा। अधिवेशन के द्वितीय दिन, शनिवार (26 नवंबर) को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से आए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने राज्यों के पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर हिस्सा लेंगे। यह इस दिन के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। तदोपरांत कॉलेज के ही अल्बर्ट हॉल में खुला अधिवेशन संपन्न होगा, जिसमे छात्र नेताओं के ओजस्वी भाषण होंगे। भाषणों का विषय “आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी भारत”  पर केंद्रित रहेगा।  अधिवेशन के अंतिम दिवस 27 नवंबर को प्रतिष्ठित प्राध्यापक यशवंत राव केलकर युवा प्रकार हेतु समारोह रहेगा। प्रतिवर्ष यह पुरस्कार एक युवा व्यक्ति को समाज जीवन में सराहनीय सेवा कार्य हेतु दिया जाता है। इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी होंगे जिनके द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

READ  Condemnation of Mockery of Ramayana at Ezhini 2K24 Organized by Pondicherry University's Department of Performing Arts
×
shares