e-Magazine

एनएसयूआई द्वारा गुंडागर्दी कर डूसू चुनाव के माहौल को किया जा रहा खराब : अभाविप

छात्रशक्ति डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने एनएसयूआई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एनएसयूआई के गुंडों द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान लगातार कैंपस का माहौल खराब किया जा रहा है। एनएसयूआई के साथ आए बाहरी तत्वों द्वारा कैंपस में छात्राओं को देख फब्तियां कसने से लेकर आम विद्यार्थियों के साथ मारपीट की जा रही है। आज देर शाम नार्थ कैंपस के विजय नगर तथा हडसन लेन में एनएसयूआई के गुंडों ने पर्चा बांट रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।

एनएसयूआई की बौखलाहट का शिकार आम छात्र को एबीवीपी नहीं होने देगी। कैंपस का माहौल सकारात्मक तथा हिंसामुक्त हो, एबीवीपी इसकी प्रबल पक्षधर है। एनएसयूआई के गुंडों को चिन्हित कर दिल्ली पुलिस कार्रवाई करे तथा किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

READ  अभाविप ने यूजीसी को सौंपा ज्ञापन, जीपीएटी उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करने की मांग
×
shares