e-Magazine

उत्तराखंड छात्रसंघ चुनावों में अभाविप का डंका, 56 अध्यक्ष समेत 327 पदों पर अभाविप की जीत

छात्रशक्ति डेस्क

उत्तराखंड छात्रसंघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत का डंका बजाया है। 56 छात्रसंघ अध्यक्षों सहित 327 पदों पर अभाविप की जीत हुई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उत्तराखंड के हरिद्वार,रूड़की, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, हल्द्वानी सहित विभिन्न जिलों में स्थित महाविद्यालयों व‌ विश्वविद्यालयों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है

अभाविप उत्तराखंड प्रांत मंत्री रितांशु कंडारी ने सभी छात्रों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि छात्रों ने अभाविप के प्रति जो विश्वास प्रकट किया, उस पर अभाविप खरा उतरेगी । अभाविप वर्ष भर परिसर में छात्रों के हितों को लेकर काम करने वाला छात्र संगठन है । यही कारण है कि प्रदेश भर के महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में अभाविप की इतनी बड़ी जीत हुई है। उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनावों में राष्ट्रभक्ति के विचार पर काम करते हुए युवाओं के मुद्दों पर सतत् सक्रिय विद्यार्थी परिषद की जीत अद्भुत तथा ऐतिहासिक है। उल्लेखनीय हो कि 7 नवंबर को सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में वोटिंग से पहले ही 152 पदों पर अभाविप प्रत्याशियों की शानदार निर्विरोध विजय सुनिश्चित हो गई थी, जिसमें अध्यक्ष पद पर 22, उपाध्यक्ष पद पर 19, महासचिव पद पर 23, सहसचिव पद पर 21, कोषाध्यक्ष पद पर 20, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर 25, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर 11 एवं सांस्कृतिक सचिव के 11 पदों पर अभाविप प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की थी। उत्तराखंड में संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद पर 56,  उपाध्यक्ष पद पर 42, महासचिव पद 46  सह सचिव 45 पद पर कोषाध्यक्ष पद 46 पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि 57 पद पर छात्रा उपाध्यक्ष पद 18 पर  व सांस्कृतिक सचिव के 18 पदों पर जीत हासिल की है ।

READ  हे पार्थ!  पलायन समाधान नहीं, चुनौती स्वीकार कर परीक्षा दो।
×
shares